स्थानः- जिला जशपुर
नई उमंग - नई उर्जा से ओतप्रोत युवा, षक्ति के वे स्त्रोत हैं जो कुछ भी कर गुजरने का सामर्थ रखते हैं। ऐसा ही एक युवा समूह हैं ‘We the Yuva’ जशपुर जिले के कुनकुरी में । युवाओं का यह समूह विभिन्न सामाजिक कार्यों जैसे रक्तदान षिविर, गरीब बच्चों को षिक्षा प्रदान करना, वृक्षारोपण आदि में निरंतर सक्रिय रहता है। जषपुर जिले को खुले में षौचमुक्त बनाने की लहर ने इस युवा समूह को भी प्रेरित किया और वे सोचने लगे स्वच्छता के बिना जशपुर जिले को ’स्वस्थ जषपुर-खुषहाल जषपुर’ बनाने का उनका सपना साकार नही हो पाएगा। जब पूरे जिले को खुले में शौचमुक्त बनाने का अभियान पूरे जोर-षोर से चल रहा है। इन युवकों ने सोचा कि जब तक ढाबों ओर होटलों में षौचालय नही होंगे सफाई नही होगी, जिला खुले में षौचमुक्त नही हो पाएगा। युवक टोली बनाकर हाथों में फूल और गुलदस्ते लेकर षहर के 11 होटल और ढाबों में निरंतर जाने लगे और मालिकों को उनके होटल और ढाबों में षौचालय बनाने और साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करने लगे, वे उन्हे समझाने लगे कि षौचालय और साफ-सफाई होने से उनके होटलों और ढ़ाबो में ज्यादा लोग आएंगे।
‘We the Yuva’ का यह ईमानदार प्रयास आखिर रंग लाने लगा है, उनके प्रयासों से 4 ढाबा मालिकों ने अपने ढाबों में षौचालय बनावा लिए और स्वच्छता की स्थिति भी बेहतर की।
‘We the Yuva’ आज भी प्रयासरत हैं, ’कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती’ हरिवंष राय बच्चन की इन पंक्तियों को सार्थक करते ये युवा स्वच्छ जषपुर के निर्माण के अपने मिशन की ओर बढ़े चले जा रहे हैं। जषपुर से गुजरते हुए इन युवाओं की टोली हाथ में फूल और गुलदस्ता लिए आज भी देखी जा सकती है।